view all

'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पर बोले पटेल- पैसों का दुरुपयोग कर रही है BJP

फिल्म पर बात करते हुए अहमद पटेल ने कहा कि यह एक हथकंडे से ज्यादा कुछ भी नहीं है

FP Staff

'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद कांग्रेस बीजेपी पर निशाना साधने में लगी हुई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि यह एक हथकंडे से ज्याद कुछ भी नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि, 'सत्तारूढ़ बीजेपी अपने पैसों का 'दुरुपयोग' कर रही है.

यह फिल्म 2004 से 2008 तक पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारु की किताब पर आधारित है. पटेल ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा, 'यह तिकड़मबाजी से ज्यादा कुछ नहीं है. बीजेपी के पास बहुत पैसा है. वह इस बात में व्यस्त है कि इसका दुरुपयोग कैसे किया जाए या इस तरह के हथकंडे के लिए कैसे इस्तेमाल किया जाए. वह जो करना चाहते हैं उन्हें करने दीजिए. ऐसी फिल्में आती-जाती हैं, बनाई-बिगाड़ी जाती हैं....ऐसी चीजें होती ही रहती हैं. हम इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहते.'


फिल्म का ट्रेलर गुरुवार को मुंबई में रिलीज किया गया था और इसमें सिंह को 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की अंदरुनी राजनीति के शिकार के रुप में दिखाया गया है.

मनमोहन सिंह के मीडिया एडवाइजर रहे संजय बारू की लिखी किताब पर आधारित द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर फिल्म 11 जनवरी को रिलीज होने जा रही है

'मोदी के गद्दी छोड़ने का वक्त आ गया है'

इससे पहले अहमद पटेल ने शनिवार को कहा कि हाल ही में आए विधानसभा चुनावों के नतीजे इशारा करते हैं कि बीजेपी केंद्र की सत्ता से भी बाहर होने वाली है. गुजरात के साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर में एक रैली को संबोधित करते हुए पटेल ने कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के नतीजे दिखाते हैं कि लोगों का बीजेपी से मोह भंग हो गया है.

पटेल ने कहा, 'जब आप झूठे वादे करके और झूठ फैलाकर 2014 में सत्ता में आए तो आपने नहीं सोचा होगा कि आप केवल चार साल में अलोकप्रिय हो जाएंगे. लोगों का अब बीजेपी से मोहभंग हो गया है. इसलिए कांग्रेस तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव जीती.'

कांग्रेसी नेता ने कहा, ‘आपके (मोदी) लिए निकट भविष्य में गद्दी छोड़ने का वक्त आ गया है. अगर आप पद नहीं छोड़ते हैं तो लोग आपसे ऐसा करवाएंगे.’

मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि कोई केवल ‘नेहरू जैकेट’ पहनने से पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू जैसा नेता नहीं बन सकता.

'विदेशी दौरों पर जाने से कोई इंदिरा गांधी नहीं बन जाता'

पटेल ने सवाल किया, ‘आप विदेशी दौरों पर जाकर इंदिरा गांधी भी नहीं बन सकते. आप डिजायनर जैकेट और कुर्ते पहनने से राजीव गांधी नहीं बन सकते. ऐसे नेताओं की जमात में शामिल होने के लिए, आपको उनकी तरह त्याग करना होता है. क्या आपमें ऐसा करने का साहस है?’

मोदी ने हाल में कहा था कि पंजाब का करतारपुर कांग्रेसी नेताओं में ‘दृष्टिकोण में कमी’ के कारण आजादी के समय पाकिस्तान में चला गया था. मोदी की इस टिप्पणी के संदर्भ में पटेल ने सवाल किया कि क्या मोदी उस समय के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सरदार वल्लभभाई पटेल को भी जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘एक तरफ आप सरदार पटेल की मूर्ति बना रहे हैं और दूसरी तरफ आप उनका अपमान कर रहे हैं.’