view all

कांग्रेस गुजरात के विकास से डर गई है: विजय रूपाणी

नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने क्योंकि देश की जनता विकास चाहती है

FP Staff

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने पाटीदारों को लुभाने की कोशिश को कांग्रेस का उतावलापन करार दिया है. गुजरात विधानसभा के लिए इस साल के अंत में चुनाव होने हैं.

विकास को पागल बताना कांग्रेस की मानसिकता 


विजय रूपाणी ने कहा कि 'कांग्रेस ने अल्पेश ठाकोर, जिग्नेश मेवाणी और हार्दिक पटेल को राहुल गांधी की रैली में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. यह उनका उतावलापन दर्शाता है. कांग्रेस यहां के विकास से डर गई है. नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने क्योंकि देश की जनता विकास चाहती है. विकास को पागल बताना कांग्रेस की मानसिकता बताती है.'

उन्होंने कहा कि आंकड़े बताते हैं कि कैसे सब्जी, फल, अनाज और दूध का उत्पादन कई गुना बढ़ा है. उन्होंने पूछा, 'वे लोग ऐसे आरोप कैसे लगा सकते हैं कि यहां किसान परेशानी में हैं?'

कांग्रेस हार से डर रही है

चुनाव आयोग को चुनाव की तारीखें आगे बढ़ाने के लिए मजबूर करने के आरोप पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस हार से डर रही है. उन्होंने कहा, 'मैं कांग्रेस को चुनौती देता हूं कि मुख्यमंत्री पद के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा करें और विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ें.'

रूपाणी ने ये भी दावा किया कि पाटीदार बीजेपी के साथ थे. उन्होंने कहा, 'सिर्फ मीडिया कह रही है कि पाटीदार हमारे साथ नहीं हैं. हमने पाटीदार इलाकों में बार-बार चुनाव जीते हैं. मुझे कोई डर नहीं हैं, हम 150 से ज्यादा सीटें जीतेंगे. जनता ने हमें चुना है और वह हमारे साथ है.'

उम्र अधिक होने की वजह से आनंदी बेन पटेल ने इस्तीफा दिया

उनसे पहले आनंदी बेन पटेल गुजरात की मुख्यमंत्री थीं. उन्होंने रहस्यमयी तरीके से मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने बाद में कहा था कि उम्र अधिक होने की वजह से उन्होंने इस्तीफा दिया है. उन्होंने कहा, 'पार्टी में उनके साथ कोई मतभेद नहीं है. वह चाहती थीं कि अगले मुख्यमंत्री को काम करने के लिए काफी समय मिले.'

गुजरात में जिस मुद्दे पर विपक्ष सरकार को सबसे ज्यादा घेर रही है वह मोदी सरकार की नोटबंदी है. रूपाणी ने इस पर अपनी पार्टी का बचाव करते हुए कहा, 'हमने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा में चुनाव जीते हैं. लोगों को पता है कि पीएम मोदी के इंटेंशन अच्छे थे.