view all

कांग्रेस के प्रदर्शन से दिल्ली के कुछ हिस्से में ट्रैफिक हुआ प्रभावित

यातायात पुलिस के मुताबिक लोधी रोड, सीजीओ कॉम्पलेक्स, भीष्म पितामह मार्ग, साईं बाबा चौक और दयाल सिंह कॉलेज के नजदीक यातायात प्रभावित हुआ

Bhasha

सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा को बहाल करने की मांग को लेकर कांग्रेस के प्रदर्शन से शुक्रवार को दिल्ली की कुछ सड़कों पर यातायात प्रभावित हो गया और लोगों को गंतव्य तक पहुंचने में दिक्कत हुई.

यातायात पुलिस के मुताबिक लोधी रोड, सीजीओ कॉम्पलेक्स, भीष्म पितामह मार्ग, साईं बाबा चौक और दयाल सिंह कॉलेज के नजदीक यातायात प्रभावित हुआ.


जॉइंट पुलिस कमिश्नर (यातायात) आलोक कुमार ने बताया कि यातायात प्रभावित हुआ, लेकिन थोड़ी देर के लिए ही. लोधी रोड और भीष्म पितामह मार्ग पर अब यातायात सुचारू हो गया है.

सीबीआई निदेशक वर्मा के सारे अधिकार वापस ले लिए जाने और उन्हें छुट्टी पर भेजे जाने के कदम के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में शुक्रवार को सड़कों पर उतरे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मुद्दे पर माफी मांगने की मांग की.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लोधी रोड पर स्थित दयाल सिंह कॉलेज से लेकर करीब एक किलोमीटर दूर सीबीआई मुख्यालय तक मार्च किया. उन्होंने वर्मा के खिलाफ की गई कार्रवाई को 'अवैध और असंवैधानिक' बताया. मार्च में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं- अशोक गहलोत, अहमद पटेल, मोतीलाल वोरा, वीरप्पा मोइली और आनंद शर्मा सहित अन्य ने हिस्सा लिया.