view all

भारत बंद को लेकर BJP और RSS पर बिफरे राहुल गांधी

राहुल ने ट्वीट में कहा, ‘दलित भाई- बहन’ को सलाम करते हैं जो मोदी सरकार से अपने अधिकारों की रक्षा करते हुए सड़कों पर उतरे हैं

Bhasha

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दलितों के मामले में आरएसएस और बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वह अपने ‘दलित भाई- बहन’ को सलाम करते हैं जो मोदी सरकार से अपने अधिकारों की रक्षा करते हुए सड़कों पर उतरे हैं.

राहुल ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, ‘दलितों को भारतीय समाज के सबसे निचले पायदान पर रखना आरएसएस- बीजेपी के डीएनए में है. जो इस सोच को चुनौती देता है उसे वे हिंसा से दबाते हैं. उन्होंने कहा, ‘हजारों दलित भाई- बहन आज सड़कों पर उतरकर मोदी सरकार से अपने अधिकारों की रक्षा की मांग कर रहे हैं. हम उनको सलाम करते हैं.’


सुप्रीम कोर्ट ने एससी/एसटी उत्पीड़न निरोधक कानूक की कुछ धाराओं को अपने 20 मार्च के फैसले में हल्का किया था. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि इस कानून के तहत सरकारी कर्मचारी की गिरफ्तारी के लिए पहले इजाजत लेनी होगी जबकि आम पब्लिक की गिरफ्तारी से पहले भी पूरी जांच होगी.