view all

राफेल मुद्दा: HAL ने देश के लिए जो किया वो शानदार है- राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा, 'मोदी सरकार ने आपसे राफेल सौदा छीन लिया है. मैं हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के कार्मचारियों के साथ खड़ा हूं, क्योंकि मैं उनका दर्द समझता हूं'

FP Staff

राफेल सौदे को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज यानी शनिवार को बेंगलुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के वर्तमान और पूर्व कर्मचारियों से मुलाकात की.

यहां उन्होंने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा, 'मोदी सरकार ने आपसे राफेल सौदा छीन लिया है. मैं हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के कार्मचारियों के साथ खड़ा हूं, क्योंकि मैं उनका दर्द समझता हूं.'

उन्होंने कहा कि वो उन्हें अपनी परेशानी बताएं. मैं यहां आपसे यह सुनने के लिए आया हूं कि इस रणनीतिक संपत्ति को और अधिक प्रभावी कैसे बनाया जा सकता है. और आप जिन कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं, उनका समाधान कैसे हो सकता है

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, आपने देश के लिए जो काम किया है वो शानदार है. देश की रक्षा करने के लिए भारत एचएएल के कर्मचारियों का आभारी है. राहुल ने कहा कि उनके लिए एचएएल मात्र एक कंपनी नहीं है. यह एक संस्था है.

राहुल ने एचएएल के कर्मचारियों से कहा, 'जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा था कि दुनिया में केवल भारत और चीन ही ऐसे देश हैं जो हमारा मुकाबला कर सकते हैं, उन्होंने आप लोगों (एचएएल) के कामों को देखकर कहा था. एचएएल देश का एक महत्वपूर्ण संस्था है.'

राफेल डील को लेकर कांग्रेस के क्या हैं आरोप?

राफेल सौदे को लेकर कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों ने मोदी सरकार के खिलाफ काफी हमलावर तेवर अपना रखे हैं. कांग्रेस का दावा है कि यूपीए सरकार ने फ्रांस के साथ जिस राफेल लड़ाकू विमान की डील की थी, उसे मोदी सरकार 3 गुना कीमत में खरीद रही है. कांग्रेस का आरोप है कि नई डील में किसी भी तरह की तकनीक ट्रांसफर की बात नहीं हुई है.

राहुल गांधी लगातार अपने भाषणों और संबोधनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पर राफेल मामले में देश से झूठ बोलने और सौदे में भारी भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाते रहे हैं.