view all

RBI की बोर्ड बैठक पर बोले राहुल- उम्मीद है उर्जित पटेल मोदी को दिखाएंगे उनकी जगह

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'मोदी और उनकी मंडली के सदस्य लगातार हर उस संस्थान को खत्म कर रहे हैं जो उनके हाथ में है. आरबीआई की बोर्ड बैठक में वो अपनी कठपुतलियों के जरिए आरबीआई को खत्म करने का प्रयास करेंगे. मैं आशा करता हूं उर्जित पटेल और उनकी टीम हिम्मत दिखाएगी और प्रधानमंत्री को उनकी जगह दिखाएगी'

FP Staff

केंद्र सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के बीच काफी समय से गतिरोध की स्थित है. जारी विवाद के बीच सोमवार को मुंबई में आरबीआई बोर्ड की महत्वपूर्ण बैठक चल रही है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने बोर्ड मीटिंग को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है.

राहुल गांधी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, 'श्रीमान मोदी और उनकी मंडली के सदस्य लगातार हर उस संस्थान को खत्म कर रहे हैं जो उनके हाथ में है. आज (सोमवार) आरबीआई की बोर्ड बैठक में वो अपनी कठपुतलियों (प्यादों) के जरिए आरबीआई को खत्म करने का प्रयास करेंगे. मैं आशा करता हूं उर्जित पटेल और उनकी टीम हिम्मत दिखाएगी और प्रधानमंत्री को उनकी जगह दिखाएगी.'

केंद्र सरकार और केंद्रीय बैंक के बीच जारी गतिरोध सार्वजनिक होने के बाद बोर्ड की यह पहली मीटिंग हो रही है. समझा जा रहा है कि बैठक में वित्त मंत्रालय और आरबीआई के बीच अहम बिंदुओं पर सहमति बन सकती है.

दरअसल अगले साल होने वाले आम चुनाव को देखते हुए मोदी सरकार अर्थव्यवस्था की गति को तेज करना चाहती है लेकिन रिजर्व बैंक का रवैया इसमें बाधा बन रहा है. इसे देखते हुए वित्त मंत्रालय ने रिजर्व बैंक अधिनियम की धारा 7 के तहत विचार-विमर्श की प्रक्रिया शुरू की है. इस धारा के तहत सरकार को रिजर्व बैंक को निर्देश देने का अधिकार है. हालांकि इस धारा का पहले कभी इस्तेमाल नहीं हुआ है.