view all

दिग्विजय के बयान पर बोले शिवराज- कम से कम अपने नेता की इज्जत तो करें कांग्रेस के लोग

दिग्विजय सिंह द्वारा दिए गए इस बयान पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि मुझे इस बात की जानकारी नहीं कि उन्होंने किस संदर्भ में इस बात को कही है

FP Staff

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बयान पर राजनीति होनी शुरू हो गई है. दिग्विजय सिंह का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो कार्यकर्ताओं से यह कहते हुए नजर आ रहे हैं, मेरे भाषणों से कांग्रेस के वोट कटते हैं, इसलिए मैं रैलियों में नहीं जाता.

उनके इस बयान पर राजनीति गरमा गई है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, कम से कम कांग्रेस के लोग अपने नेता की इज्जत करें. मैंने सोचा नहीं था कि कांग्रेस अपने नेता की यह दुर्दशा करेगी.

वहीं इस मामले पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि मुझे इस बात की जानकारी नहीं कि उन्होंने किस संदर्भ में इस बात को कही है.

दिग्विजय सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में सिंह पार्टी के कार्यकर्ताओं से यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि देखते रह जाओगे. ऐसे सरकार नहीं बनेगी. जिसको टिकट मिले, चाहे दुश्मन को टिकट मिले, जिताओ. उन्होंने आगे कहा, मेरा काम सिर्फ एक है- कोई प्रचार नहीं, कोई भाषण नहीं. मेरे भाषण देने से तो कांग्रेस के वोट कटते हैं, इसलिए मैं कहीं जाता ही नहीं.