view all

PM मोदी सब पहन लेते हैं लेकिन 'हरा' टोपी पहनने से है इनकार: थरूर

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, 'आपने उन्‍हें तरह-तरह के मजेदार कपड़े पहने हुए देखा होगा. लेकिन वह अभी भी एक चीज को न कहते हैं, वह 'हरा' क्‍यों नहीं पहनते हैं?'

FP Staff

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर इशारों-इशारों में निशाना साधा है. थरूर ने पूछा कि पीएम अपने सिर पर अलग-अलग तरह की पगड़ी तो पहन लेते हैं लेकिन मुस्लिम टोपी पहनने से क्‍यों बचते हैं.

रविवार को तिरुवनंतपुरम में आयोजित 'नफरत के खिलाफ: वर्तमान भारत में हिंसा और असहनशीलता' कार्यक्रम में बोलते हुए थरूर ने कहा, 'आपने उन्‍हें (नरेंद्र मोदी) तरह-तरह के मजेदार कपड़े पहने हुए देखा होगा. लेकिन वह अभी भी एक चीज को न कहते हैं, वह 'हरा' क्‍यों नहीं पहनते हैं?'


झारखंड के पाकुड़ में स्‍वामी अग्निवेश पर पिछले महीने हुए हमले की निंदा करते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा कि अगर स्‍वामी विवेकानंद आज भारत में होते तो वो भी उन गुंडों के निशाने पर होते जिन्‍होंने स्‍वामी अग्निवेश पर हमला किया. थरूर ने कहा, 'वो उनके (स्‍वामी विवेकानंद) चेहरे पर फेंकने के लिए इंजन का तेल लाते और उन्‍हें गिराकर पीटते क्‍योंकि स्‍वामी विवेकानंद भी कहते कि इंसानों का सम्‍मान करो. वो कहते कि इंसानियत सबसे जरूरी है.'

इस कार्यक्रम में स्‍वामी अग्निवेश भी शरीक हुए थे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए दावा किया कि उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ पार्टी और आरएसएस पर कब्जा कर लिया है.

स्वामी अग्निवेश पर झारखंड के पाकुड़ में उग्र भीड़ ने उस समय हमला बोल दिया जब वो यहां एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे (फोटो: पीटीआई)

उन्होंने अपने ऊपर हुए हमले को याद करते हुए कहा, ‘मैं भगवान की कृपा से बच गया. भीड़ ने मेरी हत्या कर दी होती. मैंने सोचा कि मैं गया.’