view all

हनुमान जी की पूजा नहीं करते, टीपू सुल्तान की पूजा कर रहे हैं: योगी

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर कर्नाटक कांग्रेस को खारिज कर देगी तो टीपू सुल्तान की पूजा करने वाला कोई नहीं रहेगा

FP Staff

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कर्नाटक के हुबली में एक सभा को संबोधित करते कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि हनुमान जी की पूजा नहीं करते टीपू सुल्तान की करते हैं. ये मानसिकता का अंतर है. क्योंकि कांग्रेस में अपने साथ विरासत में राहुल गांधी को एक माफिया राज मिला है वो पूरे देश में उसे लागू करना चाहते हैं.

योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश ने कांग्रेस को खारिज कर दिया है. अगर कर्नाटक कांग्रेस को खारिज कर देगी तो टीपू सुल्तान की पूजा करने वाला कोई नहीं रहेगा.

योगी आदित्यनाथ के इस बयान को 2018 में कनार्टक में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी के रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है. इससे पहले कई बार बीजेपी के नेता टीपू सुल्तान को लेकर इस तरह के विवादित बयान दे चुके हैं. हाल ही में कांग्रेस के नेतृत्व वाली कर्नाटक सरकार ने टीपू सुल्तान की धूमधाम से जयंती मनाई थी.

कांग्रेस जहां टीपू सुल्तान को कर्नाटक के गर्व के रूप में पेश करती है वहीं बीजेपी के नेता टीपू सुल्तान को हिंदू विरोधी बताते रहे हैं. योगी आदित्यनाथ के बयान को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में ध्रुवीकरण की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है.