view all

थरूर के बाद अब कांग्रेस MLA की अभद्र टिप्पणी, PM मोदी को बताया 'डेंगू मच्छर'

कांग्रेस विधायक प्रणीति शिंदे ने सोलापुर में एक रैली में कहा, 'हमारे देश में डेंगू का नया मच्छर है, इसका नाम 'मोदी बाबा' है. सबको बीमारी हो रही है उसकी वजह से. इसको झूठ बोलने की बीमारी लगी है... भाइयों, मैं महंगाई कम करूंगा, आपके खाते में 15 लाख रुपए जमा करूंगा'

FP Staff

देश के 5 राज्यों के चुनावी मौसम में कांग्रेस नेताओं का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाकर हमले करना जारी है. इस बार महाराष्ट्र में कांग्रेस की विधायक की जुबान फिसली है और उन्होंने पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी की है.

कांग्रेस एमएलए प्रणीति शिंदे ने महाराष्ट्र के सोलापुर में एक रैली में कहा, 'हमारे देश में डेंगू का नया मच्छर है, इसका नाम 'मोदी बाबा' है. सबको बीमारी हो रही है उसकी वजह से. इसको झूठ बोलने की बीमारी लगी है... भाइयों, मैं महंगाई कम करूंगा, आपके खाते (अकाउंट) में 15 लाख रुपए जमा करूंगा.'


प्रणीति शिंदे (फोटो: फेसबुक से साभार)

शिंदे इतने पर ही नहीं रूकीं. अपने संबोधन में उन्होंने स्थानीय बीजेपी सांसद शरद बंसोदे को शराबी कह डाला. कांग्रेस एमएलए ने उन पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी नेताओं ने इस जिले (सोलापुर) का विकास के लिए एक भी पैसा नहीं खर्च किया. सरकार को इस जिले ने दो नेता दिए हैं. मगर यह दोनों आपस में ही लड़ते-भिड़ते रहते हैं. इनमें से एक शराबी है तो दूसरे का कोई ठौर-ठिकाना नहीं है.

इससे पहले शनिवार को कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बेंगलुरु लिटरेचर फेस्टिवल में विवादास्पद बयान दिया था. 'आरएसएस के एक सूत्र' के हवाले से थरूर ने कहा कि, 'मोदी शिवलिंग पर बैठे बिच्छू की तरह हैं. इन्हें ना तो हाथ से हटा सकते हैं और ना ही चप्पल से.'

थरुर के इस बयान से तिलमिलाई बीजेपी ने इसे शिवलिंग और भगवान शंकर का अपमान करार दिया. पार्टी ने 'शिवभक्त' कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से इसके लिए मांफी मांगने को कहा.