view all

Congress Minority Meet: पीएम मोदी डरपोक हैं, मेरे साथ 10 मिनट स्टेज पर नहीं खड़े हो सकते- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी को मेरे साथ 10 मिनट स्टेज पर खड़ा कर दो. मेरे साथ डिबेट करवा दो. ये डरपोक व्यक्ति हैं. मैं इनको पहचान गया हूं. जब इसके सामने आदमी खड़ा होता है तो मोदी जी पीछे भाग जाते हैं

FP Staff

कांग्रेस के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक सम्मेलन में बोलते हुए राहुल गांधी ने जमकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे पर डर देखा जा सकता है, अब वह जानते हैं कि आप लोगों को बांटकर भारत पर शासन नहीं कर सकते.

उन्होंने कहा 'ये देश हम सबका है. दो विचारधारा हैं- एक विचारधारा कहती है कि ये देश सोने की चिड़िया है. मतलब ये देश एक प्रोडक्ट है. सोने की चिड़िया से सोना मिलता है. ये देश एक नदी है. इस नदी में सब लोग हैं. इसमें सबको जगह मिलनी चाहिए.'


आगे बोलते हुए उन्होंने कहा 'मोहन भागवत जी पूरे देश को पीछे से चलाना चाहते हैं. ये इनकी सोच है. हमारा कहना है कि हिंदुस्तान के इस्टीट्यूशन कांग्रेस पार्टी के नहीं है. वो इस देश के हैं. उनकी रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है. नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री होते हुए जज बाहर आकर कहते हैं कि हमें काम नहीं करने दिया जा रहा. जस्टिस लोया का नाम लेते हैं. बीजेपी अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट को काम करने नहीं दे रहे हैं. ये खुद को हिंदुस्तान से ऊपर समझ लेते हैं. ये देश इनको समझाना चाह रहा है कि देश ऊपर है और आप (बीजेपी) नीचे.'

नरेंद्र मोदी जी को मेरे साथ 10 मिनट स्टेज पर खड़ा कर दो. मेरे साथ डिबेट करवा दो. ये डरपोक व्यक्ति हैं. मैं इनको पहचान गया हूं. जब इसके सामने आदमी खड़ा होता है तो मोदी जी पीछे भाग जाते हैं.

राहुल गांधी ने कहा 'हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री सिर्फ जोड़ने की बात कर सकता है, तोड़ने की नहीं, तोड़ने की कोशिश की तो हटा दिया जाएगा. 2019 में नरेंद्र मोदी, बीजेपी और आरएसएस को कांग्रेस हराने जा रही है.'