view all

देश की सेनाओं की सुरक्षा नहीं कर सकती मोदी सरकार: संदीप दीक्षित

'सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक का जो नाटक किया है उसका कोई असर नहीं हो पाया है. मुझे नहीं लगता कि सरकार के बस में है कि सेनाओं को सुरक्षित रख सके'

FP Staff

साल 2017 के आखिरी दिन कश्मीर घाटी के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में 4 जवानों की शहादत को लेकर राजनीति शुरू हो गई है.

इसे लेकर नए साल के पहले दिन कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है.


संदीप दीक्षित ने जवानों के शहादत पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. संदीप दीक्षित ने कहा, 'आतंकवाद को लेकर सरकार की नीति साफ नहीं है. खासकर सर्जिकल स्ट्राइक का जो नाटक किया है उसका कोई असर नहीं हो पाया है. मुझे नहीं लगता कि सरकार के बस में है कि सेनाओं को सुरक्षित रख सकें.'

31 दिसंबर को तड़के पुलवामा के लेथपोरा में जैश-ए-मोहम्मद के हथियारबंद आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के ट्रेनिंग कैंप पर हमला बोल दिया था. इस फिदायीन हमले में जवान शहीद हो गए थे.

इसके अलावा, रविवार को ही पाकिस्तान ने संघर्ष विराम उल्लंघन करते हुए नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कई घंटे तक फायरिंग की थी. इस गोलीबारी में एक जवान शहीद हो गया था.