view all

#MeToo: यौन शोषण के आरोपों में घिरे एमजे अकबर से कांग्रेस ने मांगा इस्तीफा

वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयपाल रेड्डी ने कहा, एम जे अकबर को अपने उपर लगे आरोपों पर संतोषजनक जवाब देना चाहिए

FP Staff

#MeToo के तहत नरेंद्र मोदी सरकार में विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर पर सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगने से सियासी हड़कंप मच गया है. इसे लेकर आरोप-प्रत्यारोपों का दौर शुरू हो गया है. कांग्रेस ने एमजे अकबर से इस पर उनका इस्तीफा मांगा है.

वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयपाल रेड्डी ने कहा, एम जे अकबर को अपने उपर लगे आरोपों पर संतोषजनक जवाब देना चाहिए.


इससे पहले मंगलवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से कुछ महिला पत्रकारों ने जब इसपर सवाल पूछा तो वो बिना इसका जवाब दिए आगे बढ़ गईं थी. केंद्रीय मंत्री पर आरोप लगने के बाद एक पत्रकार ने सुषमा स्वराज से पूछा, 'अकबर पर काफी गंभीर आरोप लगे हैं.. उन पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं. आप उसी मंत्रालय की महिला मंत्री हैं. आप क्या एक्शन लेंगी?'

बता दें कि कई महिला पत्रकारों ने अपनी आपबीती बयां करते हुए एमजे अकबर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. इसमें से एक महिला पत्रकार ने वर्ष 2017 में अपनी आपबीती बयां की थी, महिला के मुताबिक अकबर ने उन्हें होटल के कमरे में नौकरी के इंटरव्यू के लिए बुलाया था. लेकिन उन्होंने उनकी नीयत को भांपते हुए वहां जाना मुनासिब नहीं समझा और इंटरव्यू ऑफर को ठुकरा दिया था.

आरोपों में कहा गया है कि एमजे अकबर ने यह काम तब किया जब वो अखबारों  के संपादक के रूप में काम कर रहे थे.