view all

पीएनबी स्कैम: राज्यसभा में कांग्रेस लाएगी कार्यस्थगन प्रस्ताव

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ऐसे बहुत सारे मामले हैं. यह सिर्फ एक बैंक का मसला नहीं है, लोग बैंक को लूटकर भाग रहे हैं

FP Staff

सोमवार से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र के दूसरे हिस्से के हंगामेदार होने की आशंका है. मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने कहा है कि वो राज्यसभा में पीएनबी घोटाले पर चर्चा के लिए कार्य स्थगन प्रस्ताव लाएगी.

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ऐसे बहुत सारे मामले हैं. यह सिर्फ एक बैंक का मसला नहीं है, लोग बैंक को लूटकर भाग रहे हैं. हम सभी जरूरी मुद्दों को संसद में उठाएंगे और उनपर बहस करेंगे.

इससे पहले कुछ दिन पहले हीरा व्यापारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी द्वारा पीएनबी बैंक के LOU के आधार पर करीब 1400 करोड़ रुपए लेकर विदेश फरार होने का आरोप है. मोदी सरकार की इस मामले में काफी किरकिरी हो चुकी है. विपक्ष इस मुद्दे को संसद में उठाकर सरकार को घेरने की पूरी कोशिश करेगा. पीएनबी स्कैम के अलावे रोटोमैक पेन के मालिक विक्रम कोठारी पर कई बैंकों का लोन न चुकाने का आरोप है.