view all

छत्तीसगढ़ चुनाव 2018: कांग्रेस के शासनकाल में गरीब और गरीब हो गया- रमन सिंह

रमन सिंह ने कहा 'कांग्रेस 70 साल से कह रही है 'गरीबी हटाओ, गरीबी हटाओ', लेकिन कांग्रेस के शासनकाल में गरीब और गरीब हो गया. आज हम कर्नाटक और पंजाब में हालत देख रहे हैं.'

FP Staff

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. रविवार को चुनाव प्रचार भी थम गया. इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.

रमन सिंह ने कहा 'कांग्रेस 70 साल से कह रही है 'गरीबी हटाओ, गरीबी हटाओ', लेकिन कांग्रेस के शासनकाल में गरीब और गरीब हो गया था. आज हम कर्नाटक और पंजाब में हालत देख रहे हैं.'


:

रविवार को कांग्रेस और नेहरू-गांधी परिवार पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाया कि दलित नेता सीताराम केसरी को कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में अपना कार्यकाल पूरा नहीं करने दिया गया था.

मोदी ने कहा कि एक परिवार की चार पीढ़ियों ने देश पर शासन किया और सत्ता में होने का फायदा उठाया लेकिन देश को उनके शासन से फायदा नहीं हुआ.

90 विधानसभा सीटों वाले छत्तीसगढ़ में 18 सीटों के लिए 12 नवंबर को पहले चरण का चुनाव हो चुका है. यहां शेष 78 सीटों के लिए 20 नवंबर को दूसरे चरण की वोटिंग होनी है. छत्तीसगढ़ समेत 5 चुनावी राज्यों में वोटों की गिनती 11 दिसंबर को होगी.