view all

पीएम मोदी के बयान की चुनाव आयोग में शिकायत करेगी कांग्रेस

कांग्रेस ने पीएम मोदी के फतेहपुर रैली में दिए बयान की आलोचना की है

FP Staff

प्रधानमंत्री मोदी के यूपी के फतेहपुर रैली में दिए बयान ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया है. कांग्रेस इस बयान के खिलाफ चुनाव आयोग में जाने का मन बना चुकी है. कांग्रेस ने कहा है कि वो चुनाव आयोग में इसकी शिकायत दर्ज करवाएगी.

रविवार को यूपी के फतेहपुर में एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि गांव में अगर कब्रिस्तान बनता है तो श्मशान भी बनना चाहिए, अगर रमजान में बिजली रहती है तो दिवाली में भी बिजली आनी चाहिए. विपक्ष ने इस बयान को ध्रुवीकरण की कोशिश बताते हुए इसकी आलोचना की है.

प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान को मुस्लिम वोटों के पोलराइजेशन के खिलाफ हिंदू वोटर्स के काउंटर पोलराइजेशन की कोशिश के तौर पर देखा गया है. यूपी में तीन चरण के मतदान हो चुके हैं. अभी भी दो चरण बाकी हैं.