view all

सरकार से बाहर रहते हुए भी कांग्रेस ने किया ‘गोत्र घोटाला’ : बीजेपी

राहुल गांधी ने जवाहर लाल नेहरु के गोत्र को अपना गोत्र क्या बताया बीजेपी अब इसे भुनाने के पीछे पड़ गई है. यूपी के ऊर्जा मंत्री ने आज राहुल और कांग्रेस इस गोत्र विवाद के जरिए हमला बोला

Bhasha

उत्तर प्रदेश के ऊर्जामंत्री ने कहा कि सरकार में रहते हुए तो कांग्रेस पार्टी ने कई प्रकार के घोटाले किए हैं. लेकिन अब सरकार के बाहर रहकर भी उसने एक नया ‘गोत्र घोटाला’ कर दिया.

‘कमल संदेश’ यात्रा का शुभारम्भ करने आए ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा, ‘कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि राहुल गांधी जनेऊधारी ब्राह्मण हैं. लेकिन जब राहुल पुष्कर गए तो वहां उनसे स्वाभाविक रूप से पूछा गया कि कौन से ब्राह्मण हो, तो उन्होंने अपने या अपने नाना की बजाए, पिता के नाना का गोत्र बता दिया. यह है कांग्रेस का नया गोत्र घोटाला.’


उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस अब राजनीति के बहुत ही निचले स्तर पर उतर आई है. उसने अपना ट्रैक बदल लिया है. अब उसके लोग विकास पर बात नहीं करते हैं.’

उन्होंने कांग्रेस के नेताओं को चुनौती देते हुए कहा, ‘वह हमारे बूथ कार्यकर्ता तक से बहस नहीं कर सकते. केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकारों ने इतना काम किया है कि पार्टी का एक साधारण कार्यकर्ता भी 48 घण्टे तक लगातार विकास के बारे में बोल सकता है.’