view all

जय शाह मामले में कांग्रेस ने अमित शाह से मांगा इस्तीफा

पृथ्वीराज चव्हान ने सवाल उठाते हुए कहा- जय शाह को केंद्र सरकार के नोटबंदी नियम के बारे में पूर्व जानकारी थी

FP Staff

कांग्रेस ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह को लेकर सवाल खड़ा किया है. पार्टी के नेता पृथ्वीराज चव्हान ने सोमवार को पूछा कि क्या उन्हें केंद्र सरकार के नोटबंदी नियम के बारे में पूर्व जानकारी थी.

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने अमित शाह से उनके बेटे को लेकर खड़ा हुए विवाद पर इस्तीफा देने की मांग की. बीजेपी ने इसका कड़ाई से बचाव करते हुए जय शाह के खिलाफ लगाए गए आरोपों को खारिज किया.


मुंबई में मीडिया से बातचीत करते हुए चव्हान ने कहा ये घटना बीजेपी के पूंजीवादी नजरिए को दिखाता है. उन्होंने सवाल उठाया कि 'जय शाह ने नोटबंदी की घोषणा होने से एक दिन पहले अपनी कंपनी क्यों बंद कर दी? क्या उन्हें पहले ही इस बात का पता चल गया था?'

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष को इस मामले में फौरन अपना इस्तीफा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि अमित शाह या वित्त मंत्री अरुण जेटली को सामने आकर यह बताना चाहिए कि मई 2014 में केंद्र में बीजेपी की सत्ता आने पर जय शाह का कारोबार कई गुणा कैसे बढ़ गया.

बीते रविवार को एक न्यूज़ वेबसाइट ने जय शाह के कारोबार से संबंधित खबर छापी थी जिसमें कहा गया कि जय शाह का कारोबार 50 हजार रुपए से बढ़कर 80 करोड़ पहुंच गया.