view all

पूंजीपतियों को प्रोत्साहन पैकेज तो किसानों की कर्जमाफी क्यों नहीं: कांग्रेस

मंदसौर में किसानों पर गोलीबारी की पहली बरसी के मौके पर राहुल गांधी की रैली के पहले कांग्रेस ने की कर्ज माफी की मांग

Bhasha

मध्य प्रदेश के मंदसौर में राहुल गांधी की किसान रैली से ठीक एक दिन पहले कांग्रेस ने किसानों का कर्ज माफ किए जाने की मांग की है. कर्ज माफी की मांग करते हुए कांग्रेस ने कहा कि अगर सरकार पूंजीपतियों को प्रोत्साहन पैकेज दे सकती है तो फिर किसानों के हित में यह कदम क्यों नहीं उठा सकती.

मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहन प्रकाश ने कहा, 'पूरे देश का किसान पांच दिनों से आंदोलन कर रहा है. जब वह अपनी फसल को सड़क पर फेंक रहा है तो समझिए की वह कितनी तकलीफ में है. मोदी सरकार के पास किसानों के मुद्दों का निदान करने का समय नहीं है.'


उन्होंने मोदी सरकार पर किसान और गरीब विरोधी होने का आरोप लगाया और कहा, 'जब बैंकों को प्रोत्साहन पैकेज दिया जा सकता है और सरकार अपने उद्योगपति मित्रों को प्रोत्साहन पैकेज दे सकती है. तो फिर किसानों के कर्ज माफ क्यों नहीं हो सकते.'

बुधवार को राहुल गांधी मंदसौर में किसानो को संबोधित करेंगे

प्रकाश ने दावा किया, 'मध्य प्रदेश में सात हजार किसानों पर मामले दर्ज हैं. यह बीजेपी सरकार का असली चेहरा है.' प्रकाश ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में कीटनाशकों की वजह से 58 किसानों की मौत हो गई. लेकिन केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह और महाराष्ट्र सरकार यह नहीं बता पाई कि कौन से कीटनाशक से किसानों की मौत हुई. साथ ही कांग्रेस नेता ने कहा कि फसल बीमा का फायदा किसानों को नहीं बल्कि कंपनियों को हो रहा है. गौरतलब है कि मंदसौर में किसानों पर गोलीबारी की पहली बरसी के मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को वहां रैली को संबोधित करेंगे.