view all

यूपी चुनाव 2017: समाजवादी पार्टी 298 और कांग्रेस 105 सीट पर लड़ेगी

समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर सहमति

FP Staff

समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर सहमति बन गई है.

सूत्रों के मुताबिक समाजवादी पार्टी 105 सीटें कांग्रेस को देने पर तैयार हो गई है. राज बब्बर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसकी जानकारी दी है.


प्रियंका के हस्तक्षेप से बनी बात

कांग्रेस के चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर और प्रियंका वाड्रा के दूत धीरज श्रीवास्तव ने शनिवार को अखिलेश से मुलाकात की थी. बताया जा रहा है कि खुद प्रियंका ने भी अखिलेश से सीधे बात की.

पहले कहा जा रहा था कि कांग्रेस ने 120 सीटें मांगी है, लेकिन अखिलेश 100 सीटों से अधिक देने को तैयार नहीं हैं. रायबरेली ओर अमेठी के अलावा पश्चिम उत्तर प्रदेश की कई सीटों को लेकर गतिरोध की बात कही जा रही थी.

उत्तर प्रदेश में 11 फरवरी से 8 मार्च के बीच सात चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. यूपी विधानसभा में कुल 403 सीटें हैं. 2012 के विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी ने 224 सीट जीतकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी.

पिछले चुनावों में बसपा को 80, बीजेपी को 47, कांग्रेस को 28, रालोद को 9 और अन्य को 24 सीटें मिलीं थीं.