view all

कांग्रेस और पाकिस्तान का एक ही एजेंडा- मोदी हटाओ: बीजेपी

राफेल डील पर कांग्रेस के लगातार हमलों का जवाब में अब बीजेपी उनकी तुलना पाकिस्तान के साथ कर रही है

FP Staff

कांग्रेस पर अपने हमले को तेज करते हुए बीजेपी ने अब विपक्षी दलों और पाकिस्तान के नेताओं को एकसाथ लाकर खड़ा कर दिया है. बीजेपी ने अपने नए आरोप में कहा कि पाकिस्तान के नेता और भारत की विपक्षी पार्टियों के बीच एक समानता ये है कि दोनों ही 'भारतीय राजनीति से प्रधान मंत्री मोदी को हटाना चाहते हैं.'

पात्रा ने दावा किया कि कांग्रेस और पाकिस्तान के बीच यह समानता है कि मोदी के कारण ये लोग 'फ्रस्ट्रेट' हैं, और उनका 'एकमात्र उद्देश्य भारतीय राजनीति से मोदी को हटाना है.' उन्होंने आगे कहा कि प्रधान मंत्री को 'गरीब, दलितों, पिछड़ों और आम आदमी' का समर्थन मिला है, और 'कोई भी उन्हें हटा नहीं सकता है.'


बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी राहुल गांधी पर इसी तरह का हमला किया था. शाह ने पाकिस्तान के सूचना प्रसारण मंत्री फवाद हुसैन के ट्वीट के जवाब में लिखा था कि- क्या गांधी ने पाकिस्तान के साथ 'अंतर्राष्ट्रीय महागबंधबंधन' बना लिया है? क्योंकि दोनों ही चाहते हैं कि मोदी को सत्ता से हटा दिया जाए. राहुल गांधी कहते हैं 'मोदी हटाओ', पाकिस्तान कहता है 'मोदी हटाओ'. अब पाकिस्तान, पीएम मोदी के खिलाफ, राहुल गांधी के निराधार आरोपों का भी समर्थन करता है.'

राफेल डील पर पूर्व फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रैंक्वा होलांड का बयान आने के बाद, राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाते हुए लगातार हमले किए हैं.