view all

राफेल डील पर कांग्रेस के आरोप शर्मनाकः निर्मला सीतारमण

कांग्रेस का कहना है कि 2012 में यूपीए सरकार ने मोदी सरकार से तीन गुने कम कीमत पर इस सौदे को तय किया था

FP Staff

राफेल सौदे को लेकर कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों पर निर्मला सीतारमण ने कहा है कि यह शर्मनाक है क्योंकि एक पारदर्शी प्रक्रिया के बाद इस सौदे को अंतिम रूप दिया गया था.

उन्होंने कहा कि 36 राफेल विमानों के लिए अंतिम समझौते पर सीसीएस की मंजूरी के बाद हस्ताक्षर किए गए. यूपीए सरकार 10 वर्षों तक राफेल विमान के खरीद प्रस्ताव पर बैठी रही.


कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार ने लोगों के टैक्स के पैसे से फ्रांस की कंपनी से 58000 करोड़ रुपए में 36 राफेल विमान खरीदने का सौदा किया है. कांग्रेस का कहना है कि 2012 में यूपीए सरकार ने इससे तीन गुने कम कीमत पर इस सौदे को तय किया था.