view all

यूपी चुनाव 2017: कांग्रेस ने जारी की दूसरी सूची

25 सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी

FP Staff

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में 25 उम्मीदवारों को टिकट दिया है. इससे पहले कांग्रेस की पहली सूची में 41 उम्मीदवारों को टिकट दिया था.

अनुग्रह नारायण सिंह को इलाहाबाद शहर उत्तरी से पार्टी टिकट दिया गया है. अनुग्रह नारायण सिंह ने साल 2012 में भी इस सीट से कांग्रेस के टिकट से चुनाव जीता था. इसके अलावा कानपुर की किदवई नगर सीट से धाकड़ कांग्रेसी नेता अजय कपूर को एकबार फिर से पार्टी ने टिकट दिया है. कपूर ने 2012 में भी यहां से चुनाव जीता था. इससे पहले 2007 और 2002 में भी उन्होंने गोविंद नगर सीट से जीत हासिल की थी.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले बने गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी 403 विधानसभा सीटों में से 298 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि कांग्रेस 105 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में विधानसभा के चुनाव होने हैं। उत्तर प्रदेश में पहले चरण के तहत 11 फरवरी को चुनाव होंगे.