view all

कोयला घोटाले: पूर्व सीबीआई चीफ रंजीत सिन्हा के खिलाफ एफआईआर

रंजीत सिन्हा पर कोयला घोटाले की जांच में अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप है

FP Staff

भारत की केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने मंगलवार को अपने पूर्व प्रमुख रंजीत सिन्हा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है.

क्या है आरोप?


सिन्हा पर कोयला घोटाले की जांच में अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को एसआईटी गठित कर प्रथम दृष्टि में सिन्हा के खिलाफ आरोपों की जांच के निर्देश दिए थे.

सुप्रीम कोर्ट नियुक्त पैनल कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले में सिन्हा की भूमिका की जांच कर रही थी. जांच में पाया गया कि आरोपियों से उनकी मुलाकात बिल्कुल सही नहीं थी.

सुप्रीम कोर्ट पैनल ने इस बात का खुलासा किया कि सिन्हा ने कई हाई प्रोफाइल व्यक्तियों के साथ मुलाकात की थी जो इस घोटाले में आरोपी हैं जिससे लगता है कि जांच को प्रभावित करने की कोशिश की गई थी.