view all

डेंगू, चिकनगुनिया से 10 दिन में निपटने की योजना : केजरीवाल

दिल्ली सरकार मच्छरों की वजह से होने वाली बीमारियों का फैलाव रोकने के लिए युद्धस्तर पर कदम उठाएगी

Bhasha

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली सरकार डेंगू और चिकनगुनिया के प्रसार को रोकने के लिए अगले दस दिन में एक विस्तृत योजना लेकर आएगी.

मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर केजरीवाल ने छत्रसाल स्टेडियम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार मच्छरों की वजह से होने वाली बीमारियों का फैलाव रोकने के लिए युद्धस्तर पर कदम उठाएगी.


मुख्यमंत्री ने दिल्लीवासियों से उसी तरह सहयोग मांगा जिस तरह से ऑड-इवन कार नंबर वाली योजना लागू करने के दौरान मांगा गया था. उन्होंने कहा, ‘अगले दस दिन में, दिल्ली में डेंगू और चिकनगुनिया से निपटने के लिए हम एक विस्तृत योजना के साथ आएंगे. इन बीमारियों के खिलाफ युद्धस्तर पर काम करने की जरूरत है.’

दिल्ली में इस साल अब तक डेंगू के 500 मामले सामने आए हैं. 12 अगस्त तक मलेरिया से प्रभावित लोगों की संख्या 385 जबकि चिकनगुनिया से प्रभावित लोगों की संख्या 283 पहुंच गई है.