view all

चित्रकूट उपचुनाव: कांग्रेस उम्मीदवार नीलांशु चतुर्वेदी की जबरदस्त जीत

आने वाले गुजरात और 2018 में एमपी में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिहाज से कांग्रेस की यह जीत अहम मानी जा रही है

Bhasha

मध्य प्रदेश के चित्रकूट विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. पार्टी ने इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा है. अगले महीने गुजरात और वर्ष 2018 में मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिहाज से कांग्रेस की यह जीत अहम मानी जा रही है.

रविवार को निर्वाचन अधिकारी ए.के. द्विवेदी ने नतीजों की घोषणा करते हुए कहा कि कांग्रेस के उम्मीदवार नीलांशु चतुर्वेदी ने अपने निकटतम उम्मीदवार, बीजेपी के शंकरदयाल त्रिपाठी को 14,133 मतों के अंतर से हराया है.

उपचुनाव के नतीजों में कांग्रेस उम्मीदवार को 66,810 मत हासिल हुआ. वहींस बीजेपी प्रत्याशी त्रिपाठी को 52,677 वोट मिले. जबकि 2455 मतदाताओं ने नोटा का विकल्प चुना था.

कांग्रेस विधायक प्रेम सिंह के निधन के चलते खाली हुई इस सीट पर 9 नवंबर को उपचुनाव कराया गया था, जिसमें 65 फीसदी मतदान हुआ था.

2013 के विधानसभा चुनाव में प्रेम सिंह ने 10,970 मतों के अंतर से बीजेपी के सुरेंद्र सिंह गहरवार को हराकर जीत दर्ज की थी.

चित्रकूट उपचुनाव के लिए 12 उम्मीदवार मैदान में थे मगर मुख्य मुकाबला नीलांशु चतुर्वेदी और शंकरदयाल त्रिपाठी के बीच ही माना जा रहा था.

उत्तर प्रदेश की सीमा से लगी मध्य प्रदेश की चित्रकूट सीट कांग्रेस की परंपरागत सीट मानी जाती है.