view all

मुख्यमंत्री ने किया सचिवालय का औचक निरीक्षण

योगी आदित्यानाथ ने किया गुटखा, पान बैन, कहा स्वच्छता का रखें ध्यान

Bhasha

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद महंत योगी आदित्यनाथ पूरी तरह एक्शन में हैं. उन्होंने सचिवालय भवन एनेक्सी का निरीक्षण करके परिसर में साफ-सफाई के सख्त निर्देश दिए हैं.

उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य के साथ एनेक्सी भवन पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दौरे के दौरान अधिकारियों को समय से दफ्तर आने की भी हिदायत दी. खासतौर से स्वच्छता को लेकर उन्होंने विशेष निर्देश दिए.


मौर्य ने संवाददाताओं को बताया कि मुख्यमंत्री ने एनेक्सी भवन के सभी तलों का निरीक्षण करके निर्देश दिए कि परिसर में स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण बनाया जाए. सत्ता परिवर्तन के बाद सचिवालय भवन की व्यवस्था में भी बदलाव दिखना चाहिए.

पान गुटखा और प्लास्टिक पर रोक

उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने सभी अधिकारियों से कहा है कि वे स्वयं स्वच्छता का ध्यान रखें. पान गुटखा इत्यादि खाकर परिसर में गंदगी ना करें. सरकारी कार्यों के चलन से प्लास्टिक को दूर करें. प्लास्टिक के सामान का भी कम से कम प्रयोग करें.

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सरकार काम करना शुरू कर रही है. प्रतीक्षा करें, अभी काफी परिवर्तन दिखेगा.

प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद रात 12 बजे से पहले सभी बूचड़खाने बंद किए जाने के बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बयान पर अमल के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा ‘चैनलों में खबर दिखाई गई है कि कई बूचड़खाने बंद कर दिए गए हैं.'