view all

राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में शिवराज पुत्र ने कोर्ट में दर्ज कराया बयान

राहुल गांधी ने झाबुआ में एक रैली को संबोधित करते हुए पनामा मामले में सीएम शिवराज के बेटे का नाम आने की बात कही थी

FP Staff

राहुल गांधी मानहानि मामले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान ने शनिवार को भोपाल कोर्ट में अपना बयान दर्ज करा दिया है. अदालत में कार्तिकेय ने खुद को सामाजिक कार्यकर्ता बताया और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश की है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय ने अदालत में कहा, 'उन्होंने (राहुल गांधी) मेरे और मेरे पिता की छवि को धूमिल किया है.' कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराते हुए कार्तिकेय ने कहा, 'राहुल गांधी ने राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश में ऐसा किया है.'


गौरतलब है कि राहुल गांधी ने झाबुआ में एक रैली को संबोधित करते हुए पनामा मामले में सीएम शिवराज के बेटे का नाम आने की बात कही थी. उन्होंने कहा था, 'पनामा मामले में सीएम शिवराज के बेटे का नाम आने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. जबकि पाकिस्तान ने पनामा मामले में अपने पूर्व पीएम के खिलाफ कार्रवाई की.'

राहुल ने कहा था 'मैं कंफ्यूज हो गया'

इस बयान के बाद राहुल गांधी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके बेटे कार्तिकेय के निशाने पर आ गए. राहुल के इस बयान के खिलाफ कार्तिकेय ने मानहानि का मामला दर्ज कराया था. इस मामले की अगली सुनवाई 17 दिसंबर को होगी.

दरअसल पनामा मामले में शिवराज और उनके बेटे का नाम नहीं आया था. कांग्रेस अध्यक्ष की इस गलती के सामने आने के बाद उन्होंने एक बार फिर पलटवार करते हुए कहा, 'बीजेपी में इतना भ्रष्टाचार है कि मैं कंफ्यूज हो गया था. एमपी के सीएम ने पनामा नहीं किया, उन्होंने तो ई टेंडरिंग और व्यापम घोटाला किया है.'