view all

सरकार ने सुब्रमण्यम की रिपोर्ट से परे गलत ढंग से लागू की GST: चिदंबरम

चिदंबरम ने सुब्रमण्यम को कामकाज के आखिरी दिन कहा कि वह आशा करते हैं कि आने वाले समय में सुब्रमण्यम एक उदारवादी, सुधारोन्मुखी और विचारों को स्वीकारने वाली सरकार को सलाह देने के लिए स्वदेश लौटेंगे

Bhasha

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने मुख्य आर्थिक सलाहकार के पद से मुक्त हो रहे अरविंद सुब्रमण्यम को भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए शनिवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि इस सरकार ने सुब्रमण्यम की जीएसटी से जुड़ी रिपोर्ट को दरकिनार कर दिया और नई कर व्यवस्था को गलत ढंग से लागू किया.

पूर्व वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि वह आशा करते हैं कि आने वाले समय में सुब्रमण्यम एक उदारवादी, सुधारोन्मुखी और विचारों को स्वीकारने वाली सरकार को सलाह देने के लिए स्वदेश लौटेंगे.


उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'आज अरविंद सुब्रमण्यम के कामकाज का आखिरी दिन है. हम उनको शुभकामना देते हैं और आशा करते हैं कि वह एक दिन एक उदारवादी, सुधार की ओर अग्रसर और विचारों को स्वीकारने वाली सरकार को सलाह देने के लिए स्वदेश लौटेंगे.'

चिदंबरम ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ने मुख्य आर्थिक सलाहकार की रिपोर्ट (जीएसटी संबंधी) को दरकिनार कर दिया और इसी तरह जीएसटी की दर को 18 प्रतिशत से नीचे रखने के हमारे आग्रह को भी खारिज कर दिया था.

वहीं उन्होंने दावा किया कि नोटबंदी के बाद जीएसटी के गलत क्रियान्वयन ने लघु एवं मध्यम कारोबारों को बर्बाद कर दिया और लाखों लोगों की नौकरियां चली गईं. आप किसी व्यापारी से पूछिए, आपको सच्चाई का पता चल जाएगी.