view all

छोटी बचत पत्र पर ब्याज घटाने पर मोदी सरकार पर बरसे चिदंबरम

पूर्व वित्त मंत्री ने कहा, 'वर्ष 2003 से 8 प्रतिशत कर योग्य बांड मध्य वर्ग, रिटायर्ड और वरिष्ठ नागरिकों के लिए सुरक्षित निवेश था. मगर सरकार ने ऐसा कर के उनकी सुरक्षा छीन ली है'

Bhasha

कांग्रेस नेता और देश के पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने नरेंद्र मोदी सरकार पर छोटी बचत पत्रों पर ब्याज दर घटाने और 8 फीसदी के सरकारी बचत बांड बंद करने को लेकर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सरकार का यह कदम मध्य वर्ग के लिए जबर्दस्त झटका है.

एक के बाद एक किए गए अपने ट्वीट में चिदंबरम ने सरकार ने छोटी बचत पत्रों में ब्याज दर घटा दी है और 8 प्रतिशत कर योग्य बांड को बंद कर दिया है.

चिदंबरम ने कहा कि मुद्रास्फीति बढ़ रही है, जो मध्य वर्ग पर दोहरी मार है.

उन्होंने कहा कि वर्ष 2003 से 8 प्रतिशत कर योग्य बांड मध्य वर्ग और खास तौर पर रिटायर्ड और वरिष्ठ नागरिकों के लिए सुरक्षित निवेश था. मगर सरकार ने ऐसा कर के उनकी सुरक्षा छीन ली है.