view all

भारत के मानचित्र में कश्मीर न दिखाने के लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस पर केस दर्ज

छत्तीसगढ़ कांग्रेस की सफाई 'ये प्रिटिंग की गलती थी. फोटो को कंप्रेस करने के दौरान ये गलती हो गई थी. हमने इस गलती के लिए माफी मांग ली है और उस फोटो को तुरंत ही हमने हटा लिया था'

FP Staff

रायपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से एक मानचित्र पोस्ट करने पर शिकायत दर्ज कराया है. इस मानचित्र में कश्मीर को नहीं दिखाया गया था. इस मामले में सिविल लाइंस एसएचओ यदुमनी सिदर ने कहा कि- 'साइबर क्राइम की कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.'

बीजेपी कार्यकर्ताओं के इस आरोप के बाद कांग्रेस हरकत में आ गई. पहले उन्होंने अपने वॉल से वो फोटो हटाई और फिर सफाई देते हुए छत्तीसगढ़ कांग्रेस के जयवर्धन बिरसा ने कहा कि- 'ये प्रिटिंग की गलती थी. फोटो को कंप्रेस करने के दौरान ये गलती हो गई थी. हमने इस गलती के लिए माफी मांग ली है और उस फोटो को तुरंत ही हमने हटा लिया था. क्योंकि कांग्रेस देश की अखंडता और एकता के साथ हमेशा खड़ी रहती है.'

छत्तीसगढ़ में अगले महीने यानी नवंबर में विधानसभा के लिए मतदान होना है. दो चरणों में होने वाले मतदान के नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे. पहले चरण का मतदान 12 नवंबर को और दूसरे चरण के मतदान 20 नवंबर को होगा.