view all

Chhattisgarh Assembly Election 2018: सीएम रमन के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी अटल की भतीजी करुणा

कांग्रेस ने करुणा को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के खिलाफ टिकट दी है.

FP Staff

साल 2018 के आखिरी में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाला है. हालांकि ये चुनावी जंग काफी दिलचस्प होती दिखाई दे रही है क्योंकि इस चुनाव में कांग्रेस की तरफ से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला मैदान मे हैं. इसमें खास बात ये है कि कांग्रेस ने करुणा को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के खिलाफ टिकट दी है.

छत्तीसगढ़ में पहले चरण के विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. जिसमें कांग्रेस ने राजनादगांव विधानसभा सीट से करुणा शुक्ला को टिकट दी है. इसी सीट से बीजेपी की तरप से रमन सिंह चुनाव लड़ेंगे. दरअसल, साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी से करुणा को टिकट नहीं मिली थी, जिसके बाद करुणा नाराज होकर कांग्रेस में चली गई थी.


कांग्रेस ने प्रत्याशियों के पहले चरण के चुनाव के लिए दूसरी सूची जारी की. जिसमें 6 नाम शामिल है. कांग्रेस की दूसरी सूची में राजनादगांव से करुणा शुक्ला, खैरागढ़ से गिरवर जंघेल, डोंगरगांव से दिलेश्वर साहू, डोंगरगढ़ से भुनेश्वर बघेल, खुज्जी से चन्नी साहू और मानपुर मोहला से इंद्र शाह मंडावी को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं इससे पहले 12 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कांग्रेस ने पहले ही कर दिया था.

पहले चरण के चुनाव के लिए 23 अक्टूबर को नामांकन का आखिरी दिन है. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण में 12 नवंबर को नक्सल प्रभावित इलाके की 18 सीटों पर वोटिंग होगी. वहीं 20 नवंबर को दूसरे चरण में 72 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. छत्तीसगढ़ समेत देश में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. पांचों राज्यों में चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे. 6 अक्टूबर को विधानसभा चुनावों की घोषणा होने के बाद इन सभी 5 राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू है.

छत्तीसगढ़ राज्य में बीजेपी 2003 से सत्ता में है. 2013 के विधानसभा चुनाव में उसे 49 सीटों पर जीत मिली थी जबकि कांग्रेस ने 39 सीटें जीती थी. बीएसपी ने एक सीट और एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की थी.