view all

छत्तीसगढ़ चुनाव: योगी को पहले खुद तपस्वी की तरह रहना चाहिए- वीरप्पा मोइली

वीरप्पा मोइली ने कहा 'योगी को पहले खुद तपस्वी की तरह रहना चाहिए. अगर वो तपस्वी व्यक्ति नहीं हैं तो उन्हें योगी नहीं कहा जा सकता.'

FP Staff

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ लगातार हिंदुत्व के मुद्दे को हवा दे रहे हैं. अब कांग्रेस ने योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली ने कहा 'योगी को पहले खुद तपस्वी की तरह रहना चाहिए. अगर वो तपस्वी व्यक्ति नहीं हैं तो उन्हें योगी नहीं कहा जा सकता.'


एक चुनावी रैली में बोलते हुए योगी ने आरोप लगाया था कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के शासन काल में धर्मांतरण की गतिविधियां चरम पर थीं. उन्होंने कहा कि इटली से आए एजेंट्स यहां आदिवासियों का धर्मांतरण करवा रहे थे.

वहीं दूसरी तरफ, योगी आदित्यनाथ ने जशपुर में चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. योगी ने कहा कि बजरंगबली के दिन बीजेपी के उम्मीदवार गोविंद राम को जिता कर छत्तीसगढ़ में रमन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार को फिर से सत्ता में लाए जो कि रामराज्य लाना चाहती है. इसके साथ योगी ने छत्तीसगढ़ को राम का ननिहाल बताया.