view all

बिलासपुर में पीएम मोदी: जानिए प्रधानमंत्री के भाषण की 10 बड़ी बातें

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर अब तक का सबसे बड़ा हमला करते हुए कहा कि 'जमानत पर बाहर घूमने वाले मां-बेटे आज मोदी से प्रमाण मांग रहे हैं

FP Staff

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए जारी वोटिंग के बीच सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर पहुंचे. यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी का केवल एक ही मंत्र है और वो है विकास. उन्होंने कहा कि आज छत्तीसगढ़ में कहीं भी निकल जाने पर केवल विकास ही दिखाई देता है. इस मौके पर उन्होंने नोटबंदी की आलोचना किए जाने पर कांग्रेस पर करारा हमला किया.

पढ़िए उनके भाषण की दस बड़ी बातें


1. मोदी ने कहा कि नोटबंदी की ही वजह से आज लोगों के बिस्तरों के नीचे दबे हुए नोट बाहर निकल सके हैं. पीएम मोदी ने कहा कि एक वो वक्त था जब दिल्ली से एक रुपये निकलता था तो जनता तक पहुंचते पहुंचते 15 पैसे रह जाता था. न मालूम वो कौन सा पंजा था जो 85 पैसों पर हाथ मार लेता था लेकिन आज नोटबंदी की वजह से वहीं 85 पैसा बाहर निकला है

2. पीएम मोदी ने कहा कि हमने हर कसौटी पर विकास के मुद्दे पर परिणाम और परिवर्तन हासिल किया है. विकास की ताकत ये है कि आज उज्जवल भविष्य का विश्वास हासिल हुआ है. ये विश्वास अनाप-शनाप भाषा बोलकर हासिल नहीं होता है. विकास की नींव पर कामों की हकीकत जब जनता जनार्दन देखती है तो ये विश्वास हासिल होता है.

3. रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पहले गैस के कनेक्शन के लिए कितनी मुश्किलें होती थीं. हमने मुफ्त में 26 लाख परिवारों को छत्तीसगढ़ में गैस का सिलेंडर पहुंचाया तो बिलासपुर में डेढ़ लाख गरीबों को गैस का कनेक्शन दिया'

4. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर अब तक का सबसे बड़ा हमला करते हुए कहा कि 'जमानत पर बाहर घूमने वाले मां-बेटे आज मोदी से प्रमाण मांग रहे हैं. नोटबंदी की ही वजह से आज आपको जमानत पर घूमना पड़ रहा है.'

5. पीएम मोदी ने कहा कि भारत आज हर क्षेत्र में विकास की ऊंचाइयों को छू रहा है. हमने आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की. बच्चों को पढ़ाई, युवा को कमाई किसानों को सिंचाई बुजुर्गों को दवाई ये पूरा प्रबंध होना चाहिए. एक के बाद एक हम ऐसी योजना ला रहे हैं जिससे हम सामान्य जरुरतों को पूरा कर पा रहे हैं. आयुष्मान योजना से 42 लाख परिवारों को सीधा इलाज मिलने वाला है. अब गरीब को बड़े ऑपरेशन के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है. गरीबों के इलाज के लिए सरकार पांच लाख रुपये तक का खर्चा देगी.

6. पीएम मोदी ने कहा कि बिलासपुर को हम स्मार्ट सिटी बनाएंगे. हम आपको विश्वास दिलाते हैं. हमारी सरकार ने डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड की योजना बनाई है. छत्तीसगढ़ को विकास के लिए 3 हजार करोड़ रुपये मिले हैं.

7 पीएम मोदी ने नया छत्तीसगढ़ बनाने का संकल्प लेते हुए कहा कि मैं आपसे आग्रह करता हूं बीजेपी को वोट देकर डॉ रमन सिंह सरकार को फिर से काम करने का मौका दीजिए.

8. पीएम मोदी ने बिलासपुर की रैली में कहा है कि हमें छत्तीसगढ़ की सेवा का सौभाग्य मिला. छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है. छत्तीसगढ़ दाखिल होते ही दूबराज चावल याद आ रहा है. काले सोने का छत्तीसगढ़ देश को ऊर्जा और रोशनी दे रहा है. उन्होंने कहा कि ये कमाल इस धरती ने कर दिखाया है. हमारा छत्तीसगढ़ संत परंपराओं की भूमि है. सत्य से साक्षात्कार कराने की भूमि है. ये भूमि सतनाम परंपरा की जन्मस्थली है.'

9. पीएम मोदी ने कहा कि 'हमारे विरोधी समझ नहीं पा रहे हैं कि वो किस तरह हमारा मुकाबला करें. हमारा ध्यान जाति की राजनीति से हटकर सिर्फ विकास पर केंद्रित है. आप छत्तीसगढ़ में जहां जहां भी जाएंगे वहां विकास पाएंगे.'

10. पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी के संकल्प-पत्र के लिए हम रमन सरकार को बधाई देते हैं. हम ही छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त कर सकते हैं. कांग्रेस तो नक्सली को क्रांतिकारी कहते हैं.