view all

EC ने छत्तीसगढ़ सरकार के PR कमिश्नर को हटाने के दिए आदेश

आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार में जनसंपर्क विभाग के सचिव और आयुक्त एस राजेश टोप्पो को पद से हटाने का आदेश जारी किया गया है

FP Staff

चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ सरकार को कांग्रेस के नेताओं का स्टिंग ऑपरेशन करने के लिए कथित रूप से पैसों की पेशकश करते पकड़े गये राज्य के जनसंपर्क आयुक्त को पद से हटाकर ट्रांसफर (स्थानांतरित) करने को कहा है.

शनिवार को आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार में जनसंपर्क विभाग के सचिव और आयुक्त एस राजेश टोप्पो को पद से हटाने का आदेश जारी किया गया है.


टोप्पो को कथित तौर पर एक ऑडियो टेप में किसी पत्रकार से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए वीडियो टेप बनाने के लिए कहते सुना जा सकता है. इसके एवज में उन पर कथित रूप से पैसों की पेशकश करने का भी आरोप है.

प्रवक्ता ने बताया ‘आयोग ने अपने आदेश में कहा है कि एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने अनुचित भाषा का इस्तेमाल तो किया ही है, साथ में यह पक्षपातपूर्ण व्यवहार को भी दर्शाता है.’

90 विधानसभा सीटों वाले छत्तीसगढ़ में 18 सीटों के लिए 12 नवंबर को पहले चरण का चुनाव हो चुका है. यहां शेष 78 सीटों के लिए 20 नवंबर को दूसरे चरण की वोटिंग होनी है.

छत्तीसगढ़ समेत 5 चुनावी राज्यों में वोटों की गिनती 11 दिसंबर को होगी.

(भाषा से इनपुट)