view all

तेलंगाना: चुनाव के पहले सांसद विश्वेश्वर रेड्डी ने छोड़ा TRS का साथ

राज्य के कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने केसीआर को चुनौती दी थी कि वह अपने दो सांसदों को कांग्रेस में शामिल होने से रोक सकते हैं तो रोक लें

FP Staff

तेलंगाना में विधानसभा चुनाव से ठीक तीन दिन पहले तेलंगाना राष्ट्र समिति को तगड़ा झटका लगा है. तेलंगाना स्थित चेवेल्ला से सांसद कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया. रेड्डी ने टीआरएस सुप्रीमो और राज्य के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव को तीन पन्ने की चिट्ठी लिख फैसले की वजह बताई है.

पिछले हफ्ते , राज्य के कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने केसीआर को चुनौती दी थी कि वह अपने दो सांसदों को कांग्रेस में शामिल होने से रोक सकते हैं तो रोक लें. रेड्डी का निर्णय टीआरएस के लिए सदमा है. कुछ दिनों तक पार्टी गतिविधियों से दूर रह रहे रेड्डी ने रेवंत की टिप्पणी पर अपना मत रखने से इनकार कर दिया था इसके साथ ही उन्होंने केसीआर के बेटे केटीआर से बात की थी.


सूत्रों के मुताबिक, चेवेल्ला सांसद रेड्डी, रंगा रेड्डी जिले में परिवहन मंत्री पटनम महेंद्र रेड्डी के चलते उन्हें साइड लाइन करने से नाराज थे. सूत्रों का दावा है कि पटनम रेड्डी भी जल्द ही इस्तीफा देंगे और कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.

(न्यूज18 के लिए जनार्दन वेल्लुरू की रिपोर्ट)