view all

देश और लोकतंत्र की रक्षा के लिए एक हो कर बीजेपी का सामना करेंगे हम: ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ घंटे भर चली अपनी बैठक के बाद नायडू ने संवाददाताओं से कहा कि गैर-बीजेपी पार्टियों की बैठक के लिए नई तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी

FP Staff

सोमवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद नायडू ने 22 नवंबर को दिल्ली में होने वाली विपक्ष की बैठक स्थगित करने की घोषणा की. उनका कहना है कि बीजेपी विरोधी प्रस्तावित मोर्चे का खाका तैयार करने के लिए यह फैसला किया गया है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ घंटे भर चली अपनी बैठक के बाद नायडू ने संवाददाताओं से कहा कि गैर-बीजेपी पार्टियों की बैठक के लिए नई तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी. वहीं ममता बनर्जी ने कहा 'हम देश की रक्षा के लिए एक हो कर बीजेपी का सामना करेंगे.'


नायडू ने केंद्र की एनडीए सरकार पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि सीबीआई, ईडी, आयकर विभाग, आरबीआई और कैग जैसी संस्थाएं काफी दबाव में हैं. गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल सरकार ने अपने-अपने राज्यों में मामलों की जांच करने और छापे मारने के लिए सीबीआई को दी गई मंजूरी शुक्रवार को वापस ले ली.

टीडीपी प्रमुख ने कहा, ‘हम चुनावों के चलते पहले 22 नवंबर को बैठक करना चाहते थे. हम संसद (शीतकालीन सत्र) से पहले इसे करना चाहते हैं.’ उन्होंने कहा कि जो लोग बीजेपी का विरोध कर रहे हैं वे इसमें शामिल हो सकते हैं और चर्चा कर सकते हैं. हम राष्ट्र को बचाने के लिए इस एजेंडा पर आगे बढ़ने के वास्ते एक कार्यक्रम का खाका तैयार करेंगे. नायडू ने कहा, ‘बैठक की नई तारीख के बारे में फैसला शीघ्र ही किया जाएगा.’

(भाषा से इनपुट)