view all

कुमारस्वामी के शपथग्रहण में शामिल हो सकते हैं चंद्रबाबू नायडू

इससे पहले कर्नाटक में जिस दिन बीएस येदियुरप्पा की सरकार गिरी उस दिन नायडू ने इसे लोकतंत्र की जीत बताया था

FP Staff

कर्नाटक में बुधवार को मुख्यमंत्री पद पर एचडी कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) प्रमुख चंद्रबाबू नायडू हिस्सा ले सकते हैं.

टीडीपी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि नायडू के कैबिनेट के सहयोगियों ने उन्हें सलाह दिया है कि उन्हें इस शपथग्रहण समारोह में शिरकत करना चाहिए क्योंकि पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के साथ उनकी नजदीकी है.


इसमें कहा गया है कि उन्होंने अपने मंत्रियों से इस बारे में चर्चा की थी और बताया कि कुमारस्वामी ने उन्हें इस समारोह में शामिल होने के लिए बुलाया है.

इससे पहले कर्नाटक में जिस दिन बीएस येदियुरप्पा की सरकार गिरी उस दिन नायडू ने इसे लोकतंत्र की जीत बताया था.

नायडू ने अपने ट्वीट में लिखा, बीएस येदियुरप्पा की इस्तीफा लोकतंत्र की सच्ची जीत है. कर्नाटक में जो कुछ हुआ उसपर पूरा देश खुश है. एक मुख्यमंत्री और लोकतंत्र में भरोसा रखने वाले इंसान के नाते मैं इस पर खुशी का जाहिर करता हूं.

ताज्जुब की बात ये है कि नायडू कभी पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाले एनडीए का हिस्सा थे लेकिन चंद्रबाबू ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य के दर्जे की मांग पूरी न होने पर एनडीए से किनारा कर लिया.

23 मई को कुमारस्वामी सीएम पद की शपथ लेंगे. इस समारोह में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मायावती के शामिल होने की भी चर्चा है.