view all

नायडू का पीएम से सवाल- पटेल के स्मारक को 2500 करोड़ और अमरावती को केवल 1500 करोड़?

नायडू ने 2014 के चुनाव प्रचार अभियान के दौरान मोदी द्वारा किए गए वादों को याद दिलाते हुए जनसमूह से बार-बार पूछा कि 'क्या यह धोखा नहीं है?'

FP Staff

विशेष राज्य के दर्जे को आंध्र प्रदेश का अधिकार बताते हुए राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने तिरुपति में सोमवार को कहा कि इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां 2014 की चुनावी सभाओं में किए अपने वादे को तोड़ा है.

सत्ताधारी टीडीपी की विशाल रैली को संबोधित करते हुए नायडू ने कहा कि बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर मोदी ने चार साल पहले सभाओं में विशेष राज्य का दर्जा देने सहित अन्य वादे  किए थे.


नायडू ने कहा, 'क्या नरेन्द्र मोदी से उनके द्वारा किए गए वादों को पूरा करने के लिए कहना गलत है? मोदी ने यहां खड़े रहकर इसे दिल्ली से अच्छी राजधानी बनाने का वादा किया था, लेकिन उन्होंने अमरावती को मात्र 15 करोड़ रुपए दिए. वहीं गुजरात में सरदार पटेल के एक स्मारक के लिए उन्होंने 2500 करोड़ रुपए दे दिए.'

नायडू ने एक अन्य चुनावी जनसभा में मोदी के भाषण की वीडियो क्लिप दिखाई. इसमें मोदी ने जनता को भरोसा दिया है कि सत्ता में आने के बाद वह राज्य की नई राजधानी इस तरह बनाएंगे कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भी उसके आगे छोटी दिखेगी. उन्होंने जनसमूह को मोदी के भाषण का एक और वीडियो दिखाया, जिसे उन्होंने अमरावती में 22 अक्टूबर, 2015 को नई राजधानी की आधारशिला रखे जाने के बाद दिया था. सभा में मोदी ने संकल्प लिया था कि आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम में किए गए सभी वादों को पूरा किया जाएगा.

नायडू ने 2014 के चुनाव प्रचार अभियान के दौरान मोदी द्वारा किए गए वादों को याद दिलाते हुए जनसमूह से बार-बार पूछा कि 'क्या यह धोखा नहीं है?'

विशेष दर्जे की मांग पर किसी तरह के समझौते की बात नकारते हुए नायडू ने घोषणा की कि टीडीपी अपनी लड़ाई जारी रखेगी. उन्होंने कहा कि टीडीपी राज्य हित में एनडीए में शामिल हुई थी. 2014 में राज्य के बंटवारे के समय जो वादे किए गए थे, उसे हासिल करने के लिए टीडीपी ने हमेशा लड़ाई लड़ी है.

(एजेंसियों से इनपुट)