view all

चंडीगढ़ छेड़छाड़ मामले पर बोलीं किरण खेर- लड़के का पक्ष भी सुनना चाहिए

किरण ने प्रदेश उपाध्यक्ष रामवीर भट्टी की भी निंदा की

FP Staff

चंडीगढ़ भाजपा सांसद किरण खेर ने बुधवार को चंडीगढ़ छेड़छाड़ मामले में अपनी राय देते हुए कहा कि इस मामले में दोनों पक्षों को सुनना चाहिए. खेर ने कहा इस देश में सभी को न्याय का अधिकार है तो लड़की पक्ष के साथ-साथ लड़के के पक्ष को भी सुना जाना चाहिए.

वहीं किरण ने प्रदेश उपाध्यक्ष रामवीर भट्टी की भी निंदा की उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि लड़कों को रात को कुछ हो जाता है, तो लड़कों को रात को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए और लड़कियों के साथ ऐसा नहीं होगा.


बता दें कि हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास बराला पर आरोप है कि उन्होंने अपने एक दोस्त के साथ चंडीगढ़ में एक सीनियर आईएएस की बेटी का पीछा किया. इस मामले में लड़की की शिकायत के बाद मामला भी दर्ज किया गया है. इसे लेकर हरियाणा बीजेपी की खूब किरकिरी हो रही है.

वहीं इस मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने बुधवार को सुभाष बराला के बेटे विकास औऱ उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. बताते चलें की पुलिस ने दोनों आरोपियों को समन भेजा था पुलिस के सामने पेश होने को कहा था. जिसके बाद दोनों आरोपी पुलिस के सामने पेश हुए और दोनों को ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.