view all

अमित शाह से खट्टर की मुलाकात, कहा इस्तीफे का कोई चांस ही नहीं

राम रहीम मामले में विपक्ष ने खट्टर सरकार पर जमकर निशाना साधा था और मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की थी

FP Staff

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात कर राम रहीम मामले में पैदा हुए हालात पर सारी स्थिति की जानकारी दी. सीएम ने दावा किया की प्रशासन की ओर से स्थिति को काफी अच्छे तरीके से संभाला गया.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कोई कानूनी चूक नहीं है, इसलिए कोई इस्तीफ़ा नहीं होगा. वहीं उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई प्रशासनिक फेरबदल भी नहीं होगा. मुख्यमंत्री ने विपक्ष द्वारा इस्तीफे के सवालों पर कहा कि कोई कुछ भी कहे उन्हें फर्क नहीं पड़ता.


बताते चलें कि 25 अगस्तर को पंचकूला की सीबीआई कोर्ट ने गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिया था जिसके बाद सिरसा औऱ पंचकूला में डेरा समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया था जिसके मद्देनजर हरियाणा के कई जिलों में कर्फ्यू भी लगा दिया गया था.

इस पूरे मामले पर विपक्ष ने खट्टर सरकार पर जमकर निशाना साधा था और मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की थी. विपक्ष का आरोप है कि हरियाणा सरकार ने इस स्थिति को अच्छे से नहीं संभाला जिसके चलते प्रदेश में ऐसे हालात पैदा हो गए.

(न्यूज 18 से साभार)