view all

मणिपुर चुनाव 2017: आर्थिक नाकाबंदी के साये में होगा चुनाव ?

केंद्र ने नाकाबंदी खत्म कराने के लिए इसके दो मास्टरमाइंडों को बातचीत के लिए बुलाया

FP Staff


पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर में तीन महीने से ज्यादा समय से जारी आर्थिक नाकाबंदी को खत्म कराने के लिए केंद्र सरकार पुरजोर कोशिश कर रही है. आर्थिक नाकेबंदी का ये मुद्दा मणिपुर विधानसभा चुनाव में सबसे चुनौतीपूर्ण मुद्दे के तौर पर देखा जा रहा है.

इस नाकाबंदी की वजह से मणिपुर में लोगों को खाने-पीने समेत जरूरी सामानों की किल्लत पैदा हो गई है. लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

केंद्र ने विधानसभा चुनाव से पहले नाकाबंदी खत्म कराने के लिए कोर्ट से इजाजत लेते हुए गाएदोन कामेई और स्टीफन शैंक्रिल को बातचीत कर मामला सुलझाने के लिए दिल्ली बुलाया है. ये दोनों यूनाइटेड नागा काउंसिल (यूएनसी) के शीर्ष नेताओं में से हैं.

(फोटो: पीटीआई)

इससे पहले भी 7 फरवरी को इस मामले पर बातचीत हुई थी लेकिन कोई हल नहीं निकल सका था.

इस आर्थिक नाकेबंदी की शुरुआत राज्य के सीएम ओकराम ईबोबी सिंह के एक निर्णय से हुआ. मुख्यमंत्री ने राज्य में 7 नए जिले बनाए थे, जिससे वहां के लोगों को महंगाई और दूसरी कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. इसके विरोध में ही नागा समूह के लोगों ने 1 नवंबर से वहां नाकाबंदी शुरु कर दी थी.