view all

बजरंग दल कार्यकर्ताओं से मिल सोच बदलने की दी सलाह: गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से अपनी इस विचारधारा में बदलाव लाने का निवेदन किया

FP Staff

शनिवार को केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने बिहार में पिछले साल रामनवमी पर हुई मुठभेड़ों में सजायाफ्ता बजरंग दल कार्यकर्ता से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद  केंद्रीय मंत्री ने कहा 'ऐसा लगता है कि प्रशंसकों को आश्वस्त किया जाता है कि सांप्रदायिक सद्भाव केवल तभी बनाए रखा जा सकता है. जब हिंदुओं को दबाया जाता है.'

उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि 'यह दुर्भाग्य की बात है.' केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्होंने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को इस सोच को छोड़ने के लिए कहा.


रामनवमी पर होने वाली मुठभेड़ों में सजा काट रहे बजरंग दल कार्यकर्ताओं की सांप्रदायिक सद्भावना बनाए रखने के लिए सिर्फ हिंदुओं को ही जिम्मेदार मानने वाली बात को लेकर केंद्रीय मंत्री ने चिंता जाहिर की. साथ ही केंद्रीय मंत्री ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से अपनी इस विचारधारा में बदलाव लाने का निवेदन किया.