view all

गोवा को एक स्थिर सरकार देने के लिए गंभीर है केंद्र सरकार: विजय सरदेसाई

गोवा के मंत्री विजय सरदेसाई ने कहा है कि गोवा में स्थाई नेतृत्व के सिलसिले में उनकी बात बीजेपी प्रमुख अमित शाह से हुई है

FP Staff

गोवा के मंत्री विजय सरदेसाई ने कहा है कि गोवा में स्थाई नेतृत्व के सिलसिले में उनकी बात बीजेपी प्रमुख अमित शाह से हुई है. उन्होंने कहा, मैंने अमित शाह को यह बात बताई है कि वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में गोवा की जनता क्या चाहती है. गोवा को एक स्थिर सरकार देने के लिए बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व गंभीरता से विचार कर रहा है.

बीते बुधवार को अमित शाह ने दिल्ली में गोवा के राजनीतिक हलचल पर बैठक की थी.इस बीच एक चर्चा ये भी चल रही है कि गोवा में मौजूदा सीएम मनोहर पर्रिकर की जगह विश्वजीत राणे नए सीएम बन सकते हैं. हालांकि अभी तक इस तरह का कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन वर्तमान सीएम पर्रिकर की सेहत लगातार खराब हो रही है जिसकी वजह से बीजेपी गोवा में सीएम बदलने की कोशिश कर रही है लेकिन अब तक पार्टी में किसी एक नाम पर सहमति नहीं बन पाई थी.

विश्वजीत राणे की बात करें तो वह वालोपी सीट से विधायक हैं और गोवा की पर्रिकर सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री हैं. उनके पिता प्रताप सिंह राणे चार बार सीएम रहे हैं और कांग्रेस के विधायक हैं. विश्वजीत 2010 में पहली बार विधायक बने थे.