view all

केरल: CPM-SDPI कार्यकर्ताओं के बीच सड़क पर खूनी संघर्ष

राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई में सीपीएम और एसडीपीआई कार्यकर्ताओं के बीच खून-खराबा का एक वीडियो सामने आया है

FP Staff

केरल में सीपीएम और सोशल डेमोक्रैटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई)  कार्यकर्ताओं के बीच खूनी संघर्ष जारी है.

रविवार को एक वीडियो सामने आया है जिससे यह पता चलता है कि दोनों एक-दूसरे को मारने-काटने पर किस हद तक उतारू हैं.


पुलिस द्वारा जारी किए गए इस सीसीटीवी वीडियो में दिख रहा है कि मोटरसाइकिल से जा रहे एक सीपीएम कार्यकर्ता को दो लोग पीछे से धक्का देकर सड़क पर गिरा देते हैं. सीपीएम कार्यकर्ता उठकर जान बचाने के लिए भागता है इसपर हमलावर एक शख्स अपने हाथ में बड़ा सा चाकू लेकर उसका पीछा करता है और उसकी पीठ पर वार करता है.

सीपीएम ने आरोप लगाया है कि हमला करने वाले दोनों शख्स एसडीपीआई के कार्यकर्ता हैं. ये दोनों भी मोटरसाइकिल से सीपीएम कार्यकर्ता का पीछा करते हुए यहां पहुंचे थे.

केरल में सत्ताधारी सीपीएम और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसा और खून-खराबा के बारे में सभी जानते हैं. मगर सीपीएम और एसडीपीआई के बीच भी राजनीतिक वर्चस्व को लेकर लड़ाई जारी है. एसडीपीआई पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की राजनीतिक ईकाई है.