view all

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में 30 अप्रैल तक जमा स्वीकार

सरकार ने इस योजना की शुरुआत 17 दिसंबर 2016 को की थी

Bhasha

ब्लैकमनी पर सरकार की सख्ती से बचने का आखिरी मौका है. सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण जमा योजना के तहत ब्लैकमनी जाहिर करने वालों को 30 अप्रैल तक पैसा जमा करने की अनुमति दी है.

हालांकि इसमें शर्त यह है कि 31 मार्च तक उन्होंने अपनी ब्लैकमनी घोषित कर दी हो. अगर आप ब्लैकमनी का ऐलान करने के साथ जुर्माना जमा कर चुके हैं तो आपके लिए यह एक मौका है. इस योजना में चार साल तक कोई ब्याज नहीं मिलेगा.


आरबीआई का फरमान 

आरबीआई ने कहा है कि बैंकों को यह मौका दिया गया है कि वे ई-कुबेर प्रणाली पर 30 अप्रैल तक ब्यौरे को अपलोड कर सकें.

उल्लेखनीय है कि सरकार ने इस योजना की शुरूआत 17 दिसंबर 2016 को की थी. अपने कालेधन की घोषणा करने के अंतिम अवसर के तौर पर शुरू की गई थी. इस योजना की अंतिम तिथि 31 मार्च थी.

इसके तहत जुर्माना और कर अदा करने के बाद पाक साफ निकला जा सकता है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि जमा करने और अपलोड करने की तिथि को 30 अप्रैल से आगे नहीं बढ़ाया जाएगा.