view all

लाभ के पद का मामला: टल गया केजरीवाल का नागपुर दौरा

केंद्रीय सड़क परिवहन और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी के कहने पर केजरीवाल शनिवार से दो दिन के नागपुर दौरे पर जाने वाले थे

Bhasha

दिल्ली हाईकोर्ट में सोमवार से लाभ के पद मामले में सुनवाई शुरू होने के कारण परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत की ‘व्यस्तता को देखते हुए’ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का दो दिन का नागपुर दौरा टल गया है.

एक अधिकारी ने बताया कि बीजेपी शासित नागपुर नगर निगम (एनएमसी) में विकास कार्यों को देखने के लिए मुख्यमंत्री के साथ गहलोत भी जाने वाले थे.


अधिकारी ने बताया कि संसदीय सचिवों के तौर पर 20 आप विधायकों के कथित तौर पर लाभ का पद धारण करने के कारण उन्हें अयोग्य करार दिए जाने के फैसले के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में दायर याचिका पर सोमवार से रोजाना सुनवाई होगी.

गडकरी के बुलाए पर केजरीवाल जानेवाले थे नागपुर 

चुनाव आयोग की अनुशंसा पर राष्ट्रपति ने आम आदमी पार्टी के जिन 20 विधायकों को अयोग्य घोषित किया है उनमें गहलोत भी शामिल हैं. पार्टी ने इस निर्णय को हाईकोर्ट में चुनौती दी है.

अधिकारी ने बताया, ‘चूंकि परिवहन मंत्री लाभ के पद मामले की तैयारियों में व्यस्त हैं इसलिए मुख्यमंत्री ने भी अपना नागपुर दौरा टाल दिया है.’

केंद्रीय सड़क परिवहन और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी के कहने पर केजरीवाल शनिवार से दो दिन के नागपुर दौरे पर जाने वाले थे. अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के नागपुर दौरे की नई तारीखों की जल्द घोषणा की जाएगी.