view all

पंजाब: कैप्टन संभालेंगे कमान, शपथ ग्रहण से पहले 'मोम' के बने अमरिंदर

नवजोत सिंह सिद्धू हो सकते हैं मंत्रिमंडल में शामिल

FP Staff

कैप्टन अमरिंदर सिंह गुरुवार को पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे. पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर गुरुवार सुबह पंजाब राज भवन में कैप्टन अमरिंदर सिंह और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों को शपथ दिलाएंगे.

मंत्रियों के रूप में जिन लोगों के शामिल होने की संभावना है उनमें क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू, उद्योगपति राणा गुरजीत सिंह और पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिह बादल शामिल हैं.


इसके अलावा रजिया सुल्ताना और अरुणा चौधरी के भी मंत्रिमंडल में शामिल होने की संभावना है.

मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले दूसरे संभावित नामों में अमरिंदर सिंह के वफादार और वरिष्ठ कांग्रेस नेता ब्रह्म मोहिंद्रा और राकेश पांडेय शामिल हैं.

अमरिंदर सिंह राज्य में दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की कमान संभालेंगे. वह पहले 2002-2007 के बीच मुख्यमंत्री रह चुके हैं.

अमरिंदर सिंह ने राज्य की वित्तीय स्थिति को ध्यान में रखकर सादे समारोह में शपथ ग्रहण करने का फैसला किया है. उन्होंने विधायकों से निमंत्रणों की संख्या कम से कम रखने को कहा है.

अमरिंदर सिंह के शपथ ग्रहण का जश्न मनाने के लिए लुधियाना में उनका एक मोम का पुतला बनाया गया है.