view all

Jind ByElection: जींद में BJP ने लहराया परचम, कांग्रेस के सुरजेवाला तीसरे नंबर पर

हरियाणा और राजस्थान उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं. हरियाणा में जींद से बीजेपी तो राजस्थान के रामगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार को जीत मिली है.

FP Staff

हरियाणा और राजस्थान उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं. हरियाणा में जींद से बीजेपी तो राजस्थान के रामगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार को जीत मिली है.

बीजेपी के कृष्ण मिड्ढा ने 12,935 वोटों से जींद उपचुनाव में जीत दर्ज की है. उन्हें 50566 वोट मिले. वहीं कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला को 22740 वोट मिले. साथ ही इतने वोटों के साथ सुरजेवाला तीसरे नंबर पर रहे. दूसरे नंबर पर 37631 वोटों के साथ जेजेपी के दिग्विजय सिंह चौटाला रहे.


जींद सीट पर जीत हासिल करने वाले बीजेपी के कृष्ण मिड्ढा ने कहा, 'मैं अपनी पार्टी को सपोर्ट करने वाले हर शख्स को धन्यवाद करता हूं. यह उनकी जीत है. इस चुनाव में बड़े लीडर थे लेकिन हमने उन्हें हरा दिया है. हम पीएम की तरफ से लॉन्च हर स्कीम को आगे बढ़ाएंगे.'

जींद चुनाव में हार के बाद कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला ने कहा 'मेरा मानना है कि मनोहर लाल खट्टर और कृष्णा मिड्ढा जी लोगों का सपना पूरा करेंगे. मुझे पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी थी मैंने उसे अपनी क्षमता के हिसाब से पूरा किया. मैं कृष्णा मिड्ढा जी को बधाई देता हूं.'

वहीं हरियाणा के जींद में मतगणना केंद्र पर हंगामे के बाद पुलिस को लाठी चार्ज करनी पड़ी. जींद के एसपी ने कहा 'वहां पर कुछ गैरकानूनी लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी. हमारे कहने पर भी वे वहां से हटने को तैयार नहीं थे. इसलिए हमें थोड़ी ताकत का इस्तेमाल करना पड़ा.'