view all

चेन्नई: जब सड़क में अचानक धंस गई बस और कार

चेन्नई में अचानक धंस गई सड़क, सभी 35 यात्री सुरक्षित

FP Staff

चेन्नई के अन्ना सलाई रोड पर अचानक सड़क धंसने से राज्य परिवहन पर्यटन विभाग की बस और एक कार बुरी तरह फंस गई.

हालांकि हादसे में 35 यात्रियों को सही-सलामत बचा लिया गया है. इस हादसे में कुछ लोगों को चोटें भी आई हैं.


चल रहा था चेन्नई मेट्रो का काम

चेन्नई में अमेरिकी काउंसलेट के निकट अन्ना सलाई रोड है. यहां जेमिनी पुल के पास चेन्नई मेट्रो का काम चल रहा है. काम के दौरान यहां बड़ा गड्ढा बन गया था. इस मामले में चेन्नई मेट्रो के अधिकारियों ने बतया कि यहां मेट्रो के लिए टनल बोरिंग का काम चल रहा था.

बस ड्राइवर ने कहा कि बस स्टॉप पर मुझे कुछ हलचल महसूस हुई थी. ड्राइवर ने कहा, 'शुरू में मुझे लगा टायर पंक्चर हो गया. बाहर देखा तो पता चला कि सड़क धंस रही है.'

ड्राइवर ने उसी वक्त पैसेंजर्स को उतारने के लिए कहा और बस नीचे की तरफ धंसने लगी. इसी दौरान पास से आ रही कार भी धंस गई.

चल रही है हादसे की जांच

पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी दुर्घटना स्थल पर पहुंच कर हादसे के कारणों का पता लगाने में लग गए हैं.

पूरे इलाके को पुलिस ने घेराबंदी कर ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया है. वहीं गड्ढे में फंसी सरकारी बस और कार को निकालने की कोशिश की जा रही है. सड़क को घेर कर दोनों गाड़ियों को निकालने की कोशिश जारी है.

तमिलनाडु के वित्त मंत्री डी. जयाकुमार भी घटनास्थल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेट्रो का काम साल 2009 से चल रहा है.